Jain Terapanth News Official Website

पर्यावरण शुद्धि दिवस का आयोजन : श्रीडूंगरगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में देश भर में आयोजित किया जा रहा अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के तहत शुक्रवार को पर्यावरण शुद्धि दिवस मनाया गया। स्थानीय अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित इस दिवस कार्यक्रम के प्रभारी कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि इस मौके पर सरदारशहर रोड़ स्थित जयपुर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने पर्यावरण शुद्धि एवं सरंक्षण का मानव जीवन के महत्व बताते हुए बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। समिति मंत्री ऐडवोकेट रणवीरसिंह खीची ने बच्चों को अणुव्रत के नियमों एवं सिद्धांतों के बारे में बताया। खीची ने बच्चों को जीवन में अणुव्रत के सिद्धांतों को अपना कर मानवता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया एवं स्कूली बच्चों को भी अपने अपने घरों में पौधे लगाने एवं उनका पालन करने की जिम्मेदारी दी गई। स्कूल निदेशिका चंद्रमुखी घिंटाला ने आभार जताया। उदबोधन सप्ताह के तहत शनिवार को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। जिसके प्रभारी विमल भाटी ने बताया कि नशामुक्ति दिवस का कार्यक्रम शाम 7 बजे कस्बे के ताल मैदान में लगे हुए राजस्थान मेगा ट्रेड़ फेयर में नशामुक्ति संकल्प टेबल लगा कर मनाया जाएगा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स