Jain Terapanth News Official Website

पर्यावरण शुद्धि दिवस का आयोजन : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा निर्धारित अणुव्रत उदबोधन सप्ताह का चतुर्थ दिवस पर्यावरण शुद्धि दिवस को अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली ने रोहिणी के सेक्टर-9 अहिंसा विहार के पीछे वाले पार्क में वृक्षारोपण का कार्य किया तथा पार्क में फैले हुए कूड़े को स्वच्छता अभियान के तहत साफ़ भी किया। कार्यक्रम रोहिणी वार्ड नम्बर-52 की पार्षद तथा पूर्व महापौर दिल्ली की श्रीमती ऋतु गोयल के निर्देशन एवं अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली के आपसी सहयोग से नियोजित हुआ। आपने दिल्ली समिति ट्रस्ट पर्यावरण के प्रति इतनी सजगता के साथ कार्य कर रही है, आगे भी करती रहे मेरा सौभाग्य की मुझे भी आज अवसर मिला अणुव्रत के साथ कार्य करने का। स्वयं ऋतु जी के साथ साथ पूर्व उपमहापौर दिल्ली के श्री ताराचन्द बंसल, अणुव्रत महासमिति के पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल गोलछा, अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी के प्रकाशन प्रभारी श्री सुरेन्द्र नाहाटा, एसीसी सेंट्रल जोन प्रभारी श्री चन्द्र कांत कोठारी, दिल्ली समिति निवर्तमान अध्यक्ष श्री शांति लाल पटावरी, अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली अध्यक्ष मनोज बरमेचा, मंत्री राजेश बैंगानी, कोषाध्यक्ष श्री विनोद चोरडिया, श्री मनीष महनोत, श्री हिम्मत राखेचा, श्री विनीत बोथरा, श्री सुरेश नाहाटा, श्री अशोक करणानी, श्री जीवन प्रकाश कटारिया, श्री गंगा विषन अग्रवाल इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने पार्क में वृक्षारोपण का कार्य किया तत्पश्चात् पार्क में फैले हुए कूड़े को सबने साफ़ भी किया। अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा आज के दिवस की सार्थक दिशा प्रदान करते हुए लोगों को भी प्रोत्साहित किया कि हमे पर्यावरण की शुद्धि के अनेक उपाय अपनाकर जैसे वृक्ष लगाना, पानी का अपव्यय ना हो, प्लास्टिक इत्यादि का प्रयोग कम से कम हो, स्वच्छता का ध्यान रखना इत्यादि बहुत करणीय कार्य है जिस से हम पर्यावरण की शुद्धि और सुरक्षा कर सकते है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स