तेरापंथ महिला मंडल, अमराइवाड़ी द्वारा शंकर विद्यालय प्राइमरी स्कूल में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने स्वागत किया। संस्कारों के निर्माण की इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता उपासिका संगीता जी सिंघवी ने स्टोरी के माध्यम से बच्चो को कैसे ’क्रोध पे नियंत्रण’ करे इसकी प्रेरणा दी इसके नुकसान बताए।
महिला मंडल की सदस्य द्वारा कैसे मोबाइल का ज्यादा उपयोग करने से नुकसान होते हे एक्ट के माध्यम से समझाया। नॉन वेज नही खाना शराब से दूर रहने की प्रेरणा दी। कुछ व्यायाम भी कराए गए। 7 बहनों की उपस्तिथि रही। इस अवसर पर प्रिंसिपल, टीचर्स एवं बच्चों का आभार ज्ञापन किया गया। बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए।
