अणुव्रत समिति मुंबई क्षेत्र भायंदर द्वारा अणुव्रत सप्ताह के अंतर्गत आज चतुर्थ दिवस पर्यावरण शुद्धि दिवस साध्वीश्री पुण्ययशा जी आदि ठाणा चार के सान्निध्य में तुलसी समवसरण भायंदर में मनाया गया। नवकार मंत्र के द्वारा कार्यक्रम की सुरुवात की गई। कार्यक्रम में साध्वी श्री पुण्ययशाजी ने अपनी अमृत देषणा से सार्गर्भित अभिव्यक्ति दी। सर्वप्रथम आज नवरात्र जाप अनुष्ठान कराया गया तत्पश्चात सामूहिक रूप से अणुव्रत गीत का संगान कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई साध्वी श्री जी ने कहा की आज के दौर में पर्यावरण से लोग दूर होते जा रहे हे जहाँ जंगल काट कर पर्यवरण को क्षति पहुंचाई जा रही है। उसी प्रकार हम प्लास्टिक का निजी जीवन में उपयोग कर पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रहे हैं हमें इस ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देकर हमे पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए।
श्रीमती इंदु जी भटेवरा ने पर्यावरण पर अपनी सुन्दर गीतिका प्रस्तुत की भायंदर के माजी नगरसेवक श्री ध्रुव किशोर जी पाटिल ने पर्यवरण की सुरक्षा क्यों जरूरी है एवं वृक्षारोपण कैसे करना चाहिए इसकी जानकारी प्रदान की।
तत्पश्चात स्पन सिग्नेचर गार्डन में वृक्षारोपण किया गया जिसमें तेरापंथ सभा अध्यक्ष दिलीप जी बापना, भगवती जी भंडारी, पारस कच्छारा, अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक भूपेंद्र वागरेचा, तेयुप अध्यक्ष सुनील डांगी, राकेश वागरेचा, सहसंयोजक परेश भंडारी, संगीता हिंगड़, दीपा डांगी एवं अन्य श्रावक समाज की उपस्थिति रही।
