अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घोषित एवं अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति, इस्लामपुर ने दिनांक 4.10.2024 अक्टूबर को पर्यावरण शुद्धि दिवस नेताजी एकाडमी चिल्ड्रन स्कूल में अणुव्रत वाटिका पर मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गितीका द्वारा किया अध्यक्ष ललिता जी धाडेंवा ने स्कूल के प्रधानाचार्य एंव सभी टीचर्स का स्वागत किया तथा अपने वक्तव्य में कहा यह बात का सदैव ध्यान रखना चाहिए कि पर्यावरण अगर शुद्ध स्वच्छ सुरक्षित रहेगा तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा। अणुव्रत समिति के सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मंत्री समता जी पटावरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
