Jain Terapanth News Official Website

पर्यावरण दिवस का आयोजन : विजयवाड़ा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी का प्रकल्प अणुव्रत उदबोधन सप्ताह में पर्यावरण शुद्धि दिवस पर अणुव्रत समिति, विजयवाडा ने प्लास्टिक बैग उपयोग में नहीं लेने के बोर्ड दुकानों में वितरित किया। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री निर्लेश डागा, मंत्री श्री नरपत सेठिया, उपाध्यक्ष श्री राजेश कुंडलियां, अणु विभा के राज्य प्रभारी श्री विमल बैद, अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष-श्री राजेन्द्र कोठारी, युवक परिषद के अध्यक्ष श्री अभय नौलखा अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने मार्केट के अनेक दुकानों पर जा कर प्लास्टिक बैग से हो रहें हानि के बारे में जानकारी दी एवं प्रेरित किया की वह आगे से यह इस्तेमाल ना करें।

oppo_2

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स