अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद साउथ कोलकाता द्वारा अभातेयुप के 60 साल बेमिसाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 6 अक्टूबर को नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के रूप में मना रही है।
तेयुप साउथ कोलकाता द्वारा नेत्रदान जागरूकता शिविर Eye Donation Awareness Camp) का आयोजन तेरापन्थ भवन साउथ कोलकाता, पोद्दोपुकुर में 28.09.2024 को सायं 4.30 से 6.00 बजे किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया एवम कार्यक्रम के बाद फत् कोड के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत किया। तेयुप साउथ कोलकाता के ’अध्यक्ष श्री मोहित बैद, उपाध्यक्ष श्री आनंद मनोत, संगठन मंत्री श्री रोहित बैद, कार्य समिति सदस्य श्री बरुण सुराना एवम श्री नीलेश चिंडालिया की इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही।
लेटेस्ट न्यूज़
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : पुणे
|
मासखमण तप अनुमोदना का आयोजन : पीतमपुरा-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नव प्रतिष्ठान शुभारंभ : गाँधीनगर-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : अहमदाबाद
|
जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : अहमदाबाद
|
प्रेक्षावाहिनी की मासिक कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
|