Jain Terapanth News Official Website

नेत्रदान जागरूकता अभियान : साउथ कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद साउथ कोलकाता द्वारा अभातेयुप के 60 साल बेमिसाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 6 अक्टूबर को नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के रूप में मना रही है।
तेयुप साउथ कोलकाता द्वारा नेत्रदान जागरूकता शिविर Eye Donation Awareness Camp) का आयोजन तेरापन्थ भवन साउथ कोलकाता, पोद्दोपुकुर में 28.09.2024 को सायं 4.30 से 6.00 बजे किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया एवम कार्यक्रम के बाद फत् कोड के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत किया। तेयुप साउथ कोलकाता के ’अध्यक्ष श्री मोहित बैद, उपाध्यक्ष श्री आनंद मनोत, संगठन मंत्री श्री रोहित बैद, कार्य समिति सदस्य श्री बरुण सुराना एवम श्री नीलेश चिंडालिया की इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स