अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में मंथन (कल, आज और कल) का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा द्वारा 28 सितंबर, 2024, शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सांगान के साथ हुआ। तेयुप अध्यक्ष श्री गगन दीप बैद ने मंथन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पधारे सभी पूर्व अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यो का स्वागत किया। सभी पूर्व अध्यक्ष ने अपने अपने विचार रखे। जिसमें मुख्य रुप से नये सदस्यों की सक्रियता बढ़ाना, पुराने सदस्यों को जोड़ने का प्रयास करना, सभी कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति करने के लिए क्या किया जाए, कार्यक्रमो को बेहतर बनाने के लिए रचनात्मक तत्व जोडना, जैन संस्कार विधि से मांगलिक कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा किया जाए, आदि विषयो पर विचार विमर्श किया गया।
तत्पश्चात सभी ने मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के दर्शन सेवा का लाभ लिया। मुनिश्री ने प्रेरणा पाथेय प्रधान करते हुए कहा पानी के अभाव में हरा भरा बगीचा भी सूख जाता है। भोजन के अभाव में स्वस्थ इंसान भी बीमार पड़ जाता है। ईंधन के अभाव में अच्छी से अच्छी गाड़ी भी चलना बंद कर देती है। इसी प्रकार मंथन के अभाव में अच्छे से अच्छा संगठन भी कमजोर पड़ जाता है।
मंथन निर्माण की लाइफ लाइन है, मंथन सफलता का माइलस्टोन है, मंथन उन्नति का राजमार्ग है। मंथन के जरिए हम ध्येय रूपी नवनीत को प्राप्त कर सकते हैं। मुनिश्री ने कहा कार्यक्रम में अतीत का मंथन कर भविष्य की कार्य योजना तैयार कर लक्ष्य प्रतीक के लिए संकल्पित होना चाहिए । कार्यक्रम का समापन मुनिश्री के मंगलपाठ से हुआ। सभी पूर्व अध्यक्ष का परिषद् द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्री अमित बेगवानी ने किया ।
