अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर द्वारा 19 सितंबर, 2024 गुरुवार को झाड़ोल के विद्या निकेतन स्कूल एवं फलासिया और ओगाना में रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा, उदयपुर ग्रामीण के सहकार से एवं सरल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। ग्रामीण श्रेत्र मे लोगों ने उत्साह दिखाते हुए रक्तदान मे बढ़-चढ़कर हिसा लिया। शिविर में कुल 137 युनिट रक्तदान हुआ, जिसमें क्रमशः 55+51+31 यूनिट रक्तदान हुआ।
यह कार्यक्रम संयोजक नीरज जी सामर के अथक प्रयास से सम्पन्न हुआ। ते.यु.प. अध्यक्ष भूपेश जी खमेसरा द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। ते.यु.प. मंत्री साजन मांडोत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : पुणे
|
मासखमण तप अनुमोदना का आयोजन : पीतमपुरा-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नव प्रतिष्ठान शुभारंभ : गाँधीनगर-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : अहमदाबाद
|
जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : अहमदाबाद
|
प्रेक्षावाहिनी की मासिक कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
|