Jain Terapanth News Official Website

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह : पुणे

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

पुणे, 02 अक्टूबर, 2024 को तेरापंथ भवन, पुणे में मुनिश्री डॉ. आलोककुमारजी (ठाणा-2) के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ), पुणे की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मयूरीजी सुराणा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली और उनकी नई टीम ने भी पदभार ग्रहण किया।
कार्यक्रम में JITO Apex International के अध्यक्ष विजयजी भंडारी, JITO पुणे के अध्यक्ष इंदरचंदजी छाजेड और JITO पुणे के डायरेक्टर अभिजीतजी डूंगरवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत में TPF गीत का गायन हुआ और उसके बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
नए कार्यकारिणी में मयूरीजी सुराणा को अध्यक्ष, मनोजजी तलेसरा, विनयजी छाजेड और प्रदीपजी छाजेड को उपाध्यक्ष, पुजाजी संचेती को मंत्री, प्रज्ञाजी बंब को कोषाध्यक्ष, ऋषभजी सुराणा को सह मंत्री और राशिजी मरलेचा को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ जोड़ा गया। इसके साथ ही अन्य कन्वेनर और को-कन्वेनर की भी घोषणा हुई।
कार्यक्रम में ज्च्थ् नेशनल टीम में भूषणजी कोटेचा, रोशनजी चोरडिया और राजेशजी भंसाली की नियुक्ति पर बधाई दी गई। विजयजी भंडारी ने नई टीम को शपथ दिलाई और पूर्व अध्यक्ष रोशनजी चोरडिया ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए नई टीम को शुभकामनाएं दीं।
मयूरीजी सुराणा ने अपने वक्तव्य में सभी का धन्यवाद करते हुए पुणे ज्च्थ् को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मुनिश्री डॉ. आलोककुमारजी और मुनिश्री हिमकुमारजी ने टीम को आशीर्वाद दिया।
समारोह में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल और अन्य समाजिक संगठनों के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन पुजाजी संचेती ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स