अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का तीसरा दिन अणुव्रत समिति गाजियाबाद ने अणुव्रत प्रेरणा दिवस सूर्यनगर के नेहरू पार्क में राम वाटिका में मनाया गया। इस कार्यक्रम में अणुविभा की संगठन मंत्री एवम् अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ कुसुम जी लुनिया, श्रीमती रश्मि जी खेमका (श्रीमान कृष्ण मोहन खेमका) और प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षका श्रीमती संतोष सेठिया जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत के सामूहिक संगान से हुई। तत्पश्चात् समिति की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम जी सुराना द्वारा आये हुए सभी अथितियों का स्वागत कर अणुव्रत के नियमों को अपना कर अपनी जीवन शैली को परिवर्तित करने की प्रेरणा दी।
तत्पश्चात् राष्ट्रीय संगठन मंत्री कुसुम जी लूनिया ने अपने जीवन के कुछ संस्मरण सुनाकर उपस्थित जनता को अणुव्रत के नियमों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि ये छोटे छोटे नियम ऐसे है कि अगर हमने इनका संकल्प ले लिया तो फिर हम कोई अनैतिक आचरण नहीं कर पायेंगे, स्वस्थ और सुखी जीवन जी पायेंगे। मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष श्रीमती विनीता जी बैद और श्रीमती श्वेता जी बच्छावत जो ग्रहणी है, घर पर रहकर ही बेकरी का काम बड़ी नैतिकता और प्रामाणिकता से करती है। श्वेता जी ने कहा अणुव्रत के छठे नियम का पालन करते हुए मैं अपने काम में सजग रहती हुं। जिससे वहाँ उपस्थित जन मानस पर अच्छा प्रभाव पड़ा।
श्रीमती रश्मि जी खेमका ने अपने विचारों में कहा कि हमें बच्चों को भी हर कार्यक्रम में साथ रखना चाहिए ताकि उन्हें भी अच्छे संस्कार पड़े। अंत में श्रीमती संतोष जी सेठिया जी द्वारा ध्यान का प्रयोग करवा कर वहाँ पार्क में उपस्थित लोगो को ऊर्जावान बनाकर अणुव्रत से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमान वीरेंद्र जी जैन ने किया। पार्क में सभी समाज के व्यक्तियों की अच्छी उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : पुणे
|
मासखमण तप अनुमोदना का आयोजन : पीतमपुरा-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नव प्रतिष्ठान शुभारंभ : गाँधीनगर-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : अहमदाबाद
|
जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : अहमदाबाद
|
प्रेक्षावाहिनी की मासिक कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
|