Jain Terapanth News Official Website

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन : बेंगलुरु

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद बेंगलुरु द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, पैलेस गुट्टाहल्ली में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बीबीएमपी सफाई मित्रों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर के विशेष अतिथि, स्वास्थ्य मंत्री श्री दिनेश गुंडूराव जी ने आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का दौरा किया और यहां के कार्यों की सराहना की।
आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, तेरापंथ युवक परिषद बेंगलुरु के तहत “नो प्रॉफिट, नो लॉस” के सिद्धांत पर कार्य करता है, जहां समाज के सभी वर्गों के लिए सस्ती दरों पर रक्त परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यहां नवीनतम मशीनरी का उपयोग कर रक्त परीक्षण किया जाता है, जो बाजार मूल्य से लगभग आधी दर पर किया जाता है।
एटीडीसी, राजाजी नगर के संयोजक श्री रजत बैद ने स्वास्थ्य मंत्री को एटीडीसी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर 55 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कांग्रेस नेता श्री लक्ष्मीकांत का इस शिविर में विशेष सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एक महत्वपूर्ण मानव सेवा का उपक्रम है। एटीडीसी के सहसंयोजक श्री मुदित कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस शिविर में तेरापंथ युवक परिषद बेंगलुरु के उपाध्यक्ष श्री मनीष भंसाली, मंत्री श्री राकेश चोरड़िया, सहमंत्री श्री अंकित छाजेड़, संगठन मंत्री श्री मोहित डूंगरवाल, नेत्रदान सहसंयोजक श्री हितेश चोपड़ा और अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस शिविर को सफल बनाने में संयोजक श्री पंकज भंडारी का श्रम नियोजित हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स