Jain Terapanth News Official Website

महिला मंडल द्वारा अनुशासन एवं माता-पिता और बड़ों का सम्मान संस्कार कार्यशाला का आयोजन : राजाजीनगर-बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, राजाजीनगर द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत बच्चों में सद संस्कारों के सिंचन हेतु संस्कार कार्यशाला अनुशासन एवम माता-पिता और बड़ो का सम्मान का आयोजन गवर्नमेंट हाई स्कूल जुगनहल्ली में 1 अक्टूबर को किया गया। अध्यक्ष उषा चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया और महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। विषय पर में अपनी प्रस्तुति देते हुए उदाहरण के माध्यम से बच्चों को बताया कि अनुशासन का पालन करने से हमारा विकास होता है। और भविष्य उज्जवल होता है। बच्चों की शंकाओं का समाधान भी किया। सह मंत्री सरिता संचेती ने बच्चों को माता पिता की अहमियत बताई तथा यह बताया कि बड़ो का सम्मान करने से जीवन मैं खुशहाली आती हैं। बच्चो को पॉजिटिव अफर्मेशन भी करवाया गया।अंत में गेम ऐक्टिविटी कराई गई। बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया और आगे से अनुशासन और बड़ो के सम्मान करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सरिता हीरावत, सहमंत्री सुरेखा श्रीश्रीमाल संगठन मंत्री रंजीता बोथरा, स्नेहा चोराडिया उपस्थित थे। मंत्री लता नवलखा ने आभार प्रकट किया। कार्यशाला में 28 बच्चे उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स