दिनांक 02.10.2024, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित VISION FOR VISIONLESS मानवता को समर्पित नेत्रदान अभियान रैली का आयोजन समाज में नेत्रदान के महत्व को बढ़ावा देने और लोगों को इस महान कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक नमस्कार महामंत्र से हुई। तेरापंथ युवक परिषद टी-दासरहल्ली द्वारा तेरापंथ भवन में रैली में पधारें सभाट्रस्ट, महिला मंडल के पदाधिकारीगण व् सदस्यगण का स्वागत अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी ने किया। सभा ट्रस्ट अध्यक्ष श्री भगवतीलाल जी मांडोत ने नेत्रदान के महत्व और इसके फायदों पर विस्तार से चर्चा की।
तेयुप परामर्शक श्री लादुलाल जी बाबेल, श्री नवरतनमल जी गांधी, श्री मनोज जी मेहता ने नेत्रदान संकल्प पर अपने विचार वयक्त किए।
महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती नेहा चावत ने अपने वक्तव्य में कहां जीवन बदलने की शक्ति नेत्रदान से किसी की जिंदगी में रोशनी लाई जा सकती है और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सकता है,परिवार और समाज पर प्रभाव नेत्रदान से न केवल व्यक्ति को लाभ होता है, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी लाभ होता है।
दूसरे चरण में रैली का शुभारंभ किया गया। रैली मुख्य मार्ग से होते हुए पाइपलाइन, मलसंन्द्रा, अयप्पा टेम्पल रोड, जालाहल्ली मैट्रो, तुमकुर रोड ओर दासरहल्ली के मुख्य रास्ते होते हुए पुन्ह तेरापंथ भवन पहुंची। इस अवसर पर सभाट्रस्ट परिवार महिला मंडल परिवार के साथ तेयुप के पदाधिकारीगण व् सदस्यगण की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री शुभम बाबेल ने किया, रैली को सुव्यवस्थित बनाने के लिए नेत्रदान संयोजक कैलाश गिलुण्डिया का विशेष श्रम रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
जब तक हो शरीर सक्षम कर लें धर्म का संचय : शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|