अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद्, यशवंतपुर द्वारा नरदासजी का गुड़ा निवासी, बेंगलूरू प्रवासी श्री जीतमलजी पोरवाड़ की सुपुत्री सुश्री पूजाजी पोरवाड़ के मासखमण (31 उपवास) की तप संपूर्ति का कार्यक्रम सोमवार दिनांक 02 अक्टूबर, 2024, को सुबह 10ः00 बजे उनके निवास स्थान पर जैन संस्कारक धी संस्कारक विनोद बरडिया, धी संस्कारक महावीर गन्ना ने संपन्न करवाया।
सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई। तपस्वी बहन को मोली बंधवाकर कुमकुम लगवाया गया ।दोनों संस्कारकों ने तपस्वी बहन कि खूब अनुमोदना करते हुए निर्दीष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को संपादन करवाया। तपसन बहन द्वारा संकल्प स्वीकार किए गए।
तेरापंथ युवक परिषद्, यशवंतपुर के अध्यक्ष महावीर गन्ना और सहमंत्री अभिषेक पोखरणा ने तपसन बहन को शुभकामनाएं प्रेषित कर मंगल भावना यंत्र प्रदान किया। सहमंत्री अभिषेक पोखरणा ने परिवार जनों का आभार व्यक्त किया। तपसन के परिवारवालो ने संस्कारकों और परिषद परिवार का धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में मंगल पाठ के उच्चारण से कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : पुणे
|
मासखमण तप अनुमोदना का आयोजन : पीतमपुरा-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नव प्रतिष्ठान शुभारंभ : गाँधीनगर-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : अहमदाबाद
|
जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : अहमदाबाद
|
प्रेक्षावाहिनी की मासिक कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
|