Jain Terapanth News Official Website

एटीडीसी एवं आई केयर में 15 दिवसीय कैंप (हेल्थ फर्स्ट, हेल्थ ऑलवेज) का आयोजन : एचबीएसटी हनुमंतनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के बेमिसाल 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में तेरापंथ युवक परिषद एच बी एस टी हनुमंतनगर द्वारा संचालित आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, डेंटल एवं आई केयर में 15 दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 15 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक किया गया। इस शिविर में तीन पैकेज रियायती दरों पर रखे गए थे जिसमें बेमिसाल पैकेज 1 में (36 पैरामीटर ) बेमिसाल चंांहम 2 (39 पैरामीटर) एवं बेमिसाल पैकेज 3 (41 पैरामीटर) टेस्ट थे।इस शिविर के प्रायोजक श्रीमान नाथुलाल जी, महावीर कुमार जी, गौतम चंद जी, सुनील कुमार जी बोल्या, परिवार (खरनोटा), श्रीनगर बैंगलोर रहे। परिषद परिवार द्वारा प्रायोजक परिवार का जैन पट्ट द्वारा स्वागत किया गया। अध्यक्ष श्री कमलेश झाबक ने बताया कि अभातेयुप के सफलतम 60 साल पूरे होने पर देश के समस्त ए टी डी सी में ये शिविरों का आयोजन हो रहा है। हमने भी इस शिविर का सफलतम आयोजन किया है। ए टी डी सी प्रभारी श्री गौतम खाब्या ने बताया कि इस शिविर में 15 दिनों में लगभग 52 लोग लाभान्वित हुए। इस शिविर को सफल बनाने में परिषद परामर्शक श्री प्रकाश जी बोल्या, उपाध्यक्ष प्रथम श्री राहुल जी मेहता,उपाध्यक्ष द्वितीय श्री देवेंद्र जी आंचलिया, मंत्री श्री संदीप जी चौधरी, सहमंत्री प्रथम श्री नवरतन जी बोल्या,सहमंत्री श्री रक्षित जी लोढा, कोषाध्यक्ष श्री धवल जी बोल्या, ए टी डी सी सहसंयोजक श्री राजीव जी हिरावत, श्री महावीर जी बोल्या, श्री स्वरूप जी चोपड़ा ए टी डी सी मार्केटिंग एवं डिजिटल टीम से श्री दिक्षित सोलंकी, श्री प्रणव धारीवाल का विशेष सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स