तेरापंथ युवक परिषद, राजराजेश्वरीनगर द्वारा द हाई स्ट्रीट जयनगर 4th ब्लॉक एवं जैन यूनिवर्सिटी जे पी नगर 6th फेस में रक्तदान शिविर का आयोजन जीवरक्षा वॉलंटरी ब्लड बैंक की सहायता से किया गया। सामूहिक नवकार मंत्र से शिविर की शुरुआत हुई। अध्यक्ष श्री बिकाश छाजेड़ ने सभी का स्वागत किया। ए टी डी सी के राष्ट्रीय सह प्रभारी डॉ आलोक छाजेड़ के विशेष प्रयास से इन दोनों जगह कैंप का आयोजन हुआ जिसमें जयनगर में 38 यूनिट एवं जेपी नगर में 26 यूनिट ब्लड डोनेशन डोनर्स द्वारा किया गया। दोनों ही जगह रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता नजर आई।
इस अवसर पर तेयुप आर आर नगर के कोषाध्यक्ष श्री गौतम नाहटा एवं संगठन मंत्री श्री संदीप बैद ने अपने समय का विसर्जन करते हुए कैंप में सहभागिता निभाई।
