Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत प्रेरणा दिवस का आयोजन : बेंगलुरु

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 03 अक्टूबर, 2024, अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के निर्देशन में अणुव्रत समिति, बेंगलुरु द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का तृतीय दिवस ‘अणुव्रत प्रेरणा दिवस’ राष्ट्रीय विद्यालय रोड पर स्थित अरिहंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजन किया गया।
समिति अध्यक्ष देवराज रायसोनी ने टीम के साथ नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति सदस्य मदनराज रायसोनी ने आज के मुख्य वक्ता दक्षिण जीतो लेडीज विंग की अध्यक्षा श्रीमती बबीता रायसोनी का स्वागत करते हुए संक्षिप्त परिचय दिया। श्रीमती बबीता रायसोनी ने उपस्थित विद्यार्थियों को अणुव्रत की जानकारी हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में देते हुए कहा कि अणुव्रत हमें यही सिखाता है कि हमारे जीवन में बदलाव की जरूरत है। यह सिर्फ जैन धर्म के लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्म के लोगों को लागू होता है। झूठ,चोरी, नकल, हिंसा नहीं करना इसका सभी मनुष्य पालन करें । अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह विषय पर सरल परिभाषा में बच्चों को प्रेरणा देते हुए इसे जीवन मे अपनाने के महत्व को समझाया। कॉमर्स विभाग प्रमुख सुमित और कॉलेज ट्रस्टी चंद्रगुप्त ने भी अपने विचार रखे।
कॉलेज के पदाधिकारी एवं मुख्य वक्ता का समिति द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन समिति कोषाध्यक्ष महेंद्र दक ने किया एवं सभी के प्रति आभार कविता जैन ने माना। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल, मंत्री हरकचंद ओस्तवाल, संघठन मंत्री निर्मल पोकरणा, महासभा आंचलिक प्रभारी प्रकाश लोढ़ा, कन्हैयालाल चिप्पड़, सुमित्रा बरडिया, वीना पोरवाल, ललिता डागा ने सहयोग प्रधान किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स