Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत प्रेरणा दिवस : माधावरम-चेन्नई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वी श्री डॉ गवेषणाश्री जी ठाणा- 4 के सान्निध्य में अणुव्रत समिति, माधवरम के तत्वावधान में अणुव्रत प्रेरणा दिवस का भव्य आयोजन रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री जी के द्वारा अणुव्रत गीत से किया गया नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस पर साध्वी श्री जी ने विशेष अनुष्ठान करवाया।
साध्वी श्री डॉक्टर गवेषणा श्री जी कहा कि आज का विशेष ही अणुव्रत प्रेरणा दिवस है, हमें अणुव्रत यानी अणुव्रत के छोटे-छोटे नियमों को समझना भी होगा और जीवन में आत्मसात भी करना होगा, अणुव्रत धर्मनिरपेक्ष, सार्वभौमिक है इसको सभी अपने जीवन में अपना सकते हैं, अणुव्रत एक प्रकार से दीपक के समान है -जैसे अध्यात्म, नैतिकता और उपासना तीनों को जीवन में आत्मसात करेंगे तों जीवन प्रज्वलित हो जाता है उसी प्रकार अणुव्रत को समझेंगे और जीवन में अपनाएं तों हमारे जीवन की दशा और दिशा दोनों बदल जाएंगी, संयमित जीवन जीने की प्रेरणा अणुव्रत देता है, विश्व के विकास के लिए शांति जरूरी है उसी प्रकार हमारे जीवन को सार्थक बनाने के लिए आचार्य श्री तुलसी के अवदानो को पढ़ना होगा और समझना होगा आचार्य श्री तुलसी ने ही अणुव्रत का सूत्रपात किया। साध्वी श्री जी ऐसे अनेकानेक उदाहरणों से हमें प्रेरणा दी।
अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में ट्रेजर हंट के कार्यक्रम में जिन्होंने भाग लिया उन सभी विजेताओं का कार्यक्रम में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भाई- बहनों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती उषा आंचलिया का विशेष सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित जी आंचलिया ने दिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स