Jain Terapanth News Official Website

नौ दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ : चेन्नई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

नवरात्र के पावन अवसर पर आंतरिक शक्ति जागरण, मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए मुनि हिमांशुकुमार के द्वारा तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में नौ दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ।
श्रावक समाज ने सर्वप्रथम मुनिवर को विधिवत पंचांग प्रणति वन्दना की। सामुहिक नमस्कार महामंत्र समुच्चारण के बाद सभी ने तीर्थंकर प्रभु सिमंधर स्वामी को वन्दना कर, उनके स्मरण से अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। चंदेसु निम्मलयरा…से अर्हत् भगवान की तरह सिद्ध बनने का स्मरण किया। एक घन्टे से ज्यादा चले अनुष्ठान के पुरे कालमान तक ध्यान साधना में तत्पश्चात अनेक विधित मंत्रोच्चार, नवकार मंत्र का जप के बाद आरोग्य वर्धक एंव चिंता हरण मंत्र का जप करवाया गया।
अनुष्ठान सभी नौ दिन सुबह और शाम को विधिवत चलेगा। सहभागी संभागी इन दिनों विशेष तपरू साधना में संलग्न रहते हैं। यथायोग्य रात्रिभोजन त्याग के साथ जमीकंद का प्रयोग नहीं करते हैं। तप प्रत्याख्यान के बाद मंगल पाठ के साथ सुबह का अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स