Jain Terapanth News Official Website

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस : जयपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

भारत सरकार के साथ संयुक्त तत्त्वावधान में अभातेयुप द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में ———— का आयोजन अणुविभा, जयपुर केंद्र में किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को तेयुप, जयपुर ने होस्ट किया। इस आयोजन में अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा व महामंत्री अमित नाहटा सहित अनेक गणमान्य आईएएस ऑफिसर, राजनेता, समाजसेवी व रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ ने भाग लिया।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राष्ट्रीय संयोजक श्री हितेश भांडिया ने बताया कि कार्यक्रम में सभी राज्य सरकारों के द्वारा चयनित रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ-साथ स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी सरकारी प्रतिनिधि उपस्थित होकर स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए चिंतन किया। देश के सरकारी व गैरसरकारी संगठनों को एक जुट होकर भारत में जो रक्त की कमी है उसको दूर करने का सामूहिक प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर रक्तदान से संबंधित अनेकों समसामायिक विषयों पर चिंतन-मंथन कर एक श्वेत पत्र सर्वसम्मति से जारी किया, जिसमें आज के टेक्नोलॉजी के युग में एक मोबाईल एप का निर्माण करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ब्लड बैंक का हर राज्य में निर्माण करने पर सहमति बनी। भारत सरकार की तरफ से जिन राज्यों ने वर्ष 2023 में सर्वाधिक रक्तदान करवाया है, उन सभी को श्रेष्ठता के अनुसार सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर एक कॉलर ट्यून, गाना, कार्टुन कैरेक्टर रक्तमान आदि अनेकों प्रकार की प्रचार-प्रसार सामग्री कोलाकार्पण कर देश को समर्पित किया गया।
विश्व की सबसे बड़ी रक्तदाता संस्था अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने कहा कि देशभर में हमारी 350 शाखा परिषदें सेवा, संस्कार, संगठन के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही हैं। सेवा के उपक्रम को आगे बढ़ाते हुए मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बेहतर प्रबंध और प्रतिनिधित्व के लिए एनजीओ का एक संघ बनाया जाए, जिसमें अभातेयुप बड़े भाई की भूमिका का निर्वहन कर देश भर के एनजीओ को ना केवल सहयोग करेगा अपितु पूरे देश भर में रक्तदान के सशक्त नेटवर्क का भी निर्माण करेगा।
कार्यक्रम में श्री प्रतापराय गणपत राय जाधव स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार, डॉ. अतुल गोयल, स्वास्थ्य महानिदेशक, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. मेघा प्रवीण खोबरागड़े, सहायक महानिदेशक, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार, श्री शाहीन अली खान, निदेशक, राज्य रक्त संचरण परिषद, राजस्थान सरकार, अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा व महामंत्री अमित नाहटा ने कहा कि रक्तदान करना बहुत सरल है और जीवन के लिए इसका प्रभाव व्यापक है। रक्तदान को जन आंदोलन बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ तेयुप की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
कार्यक्रम की संयोजना में संयोजक कपिल दुगड़ के साथ-साथ तेयुप व किशोर मंडल, जयपुर के पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों का श्रम बहुत ही उल्लेखनीय है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स