श्रीडूंगरगढ़ निवासी, नागपुर प्रवासी श्रीमान भेरुदान जी बोथरा के सुपुत्र एवं पुत्रवधू प्रकाश-विशाखा बोथरा के नवजात पुत्र रत्न का नामकरण संस्कार नागपुर में 3 अक्टूबर, 2024 वार गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे उपरांत जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे जैन संस्कारक श्री जतन जी मालू ने लोगस्स पाठ एवं विधि-विधानपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार सहित जैन संस्कार विधि से नामकरण का कार्यक्रम मंगलपाठ के साथ संपन्न करवाया। संस्कारक द्वारा परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। दोनों परिवारो के सदस्यों व अतिथियों ने अपने परिवार मे होने वाले मांगलिक कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से करवाने की इच्छा जाहिर की। तेयुप द्वारा मंगल भावना यँत्र भेट किया गया एवं शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर बोथरा परिवार के सदस्य, तेरापंथ सभा सहमंत्री श्री विकास जी बुच्चा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री नितेश जी छाजेड, मंत्री श्री अंकुर जी बोरड़, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मंत्री श्री विवेक जी पारख एंव समाज के गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढा रही थी। सभी ने तेरापंथ युवक परिषद नागपुर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की। आभार ज्ञापन सभा सहमंत्री श्री विकास जी बुच्चा ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : पुणे
|
मासखमण तप अनुमोदना का आयोजन : पीतमपुरा-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नव प्रतिष्ठान शुभारंभ : गाँधीनगर-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : अहमदाबाद
|
जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : अहमदाबाद
|
प्रेक्षावाहिनी की मासिक कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
|