श्रीडूंगरगढ़ 3 अक्टूबर, 2024। अणुव्रत मानवता, नैतिकता, अहिंसा का वह आंदोलन है जिससे मानव जीवन श्रेष्ठता की और ले जाने वाला मार्ग है। यह प्रेरणा पाथेय साध्वीश्री कुंथुश्रीजी ने अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के तहत गुरूवार को मनाए जा रहे अणुव्रत दिवस के मौके पर तेरांपथ सेवाकेन्द्र में आयोजित विशेष कार्यक्रम में यह प्रवचन देते हुए दिए। साध्वीश्री ने अणुव्रत को जीवन रूपातंरण, परिमार्जन, शोधन की प्रक्रिया बताई एवं इसे आचार्यश्री तुलसी द्वारा धार्मिक एवं मानसिक शांति के साथ देश के चरित्र उन्नयन के लिए प्रतिपादित करने की जानकारी दी। साध्वीश्री ने अणुव्रत सिद्धांतों की जानकारी देते हुए अणुव्रत से जुड़े रहने को कहा। साध्वी ललिता प्रभा ने अणुव्रत के सिद्धांतों को जीवन में उतार कर सही अर्थों में मानव जीवन को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दी। आज के आयोजन के प्रभारी अशौक बैद ने बताया कि कार्यक्रम का संयोजन समिति मंत्री रणवीरसिंह खीची ने किया एवं जैन सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, महिला मंडल से मगनश्री, आदि ने भी संबोधन दिया एवं विचार रखे। विक्रम मालू, केएल जैन तेरापंथ युवक परिषद मंत्री अमित बोथरा आदि उपस्थित रहे ।अणुव्रत सप्ताह के तहत शुक्रवार को पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। पर्यावरण दिवस कार्यक्रम सरदारशहर रोड़ स्थित जेपीएस स्कूल में आयोजित किया जाएगा व प्रभारी कुंभाराम घिंटाला होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्मदिवस समारोह : लिलुआ
|
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन : अहमदाबाद
|
जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव संस्कार : अहमदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन : पूर्वांचल-कोलकाता
|
कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला एवं रैली का आयोजन : पर्वत पाटिया
|
टीपीएफ द्वारा नेटवर्किंग इवेंट का आयोजन : कांदिवली (मुंबई)
|