Jain Terapanth News Official Website

अहिंसा दिवस का आयोजन : भिवंडी-मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत समिति मुंबई क्षेत्र भिवंडी द्वारा वसई, खरबाव रोड पर स्थित श्रीचंद्रप्रभु मंदिर में अहिंसा दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम साध्वीश्री सौम्यरशा जी महाराज साहेब के सान्निध्य में रखा गया। साध्वी श्री सिद्धांत रत्ना श्रीजी ने अहिंसा के महत्व को बहुत ही सुंदर शब्दों के द्वारा समझाया। पूरा प्रवचन अणुव्रत का पहला नियम ‘मैं किसी निरपराध प्राणी की हत्या नहीं करूंगा’ पर आधारित था। अणुव्रत समिति मुंबई क्षेत्र भिवंडी द्वारा वसई खरबाव रोड पर स्थित श्रीचंद्रप्रभु मंदिर में अहिंसा दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम साध्वी श्री सौम्य रशा जी महाराज साहेब के सान्निध्य में रखा गया। साध्वी श्री सिद्धांत रत्ना श्रीजी ने अहिंसा के महत्व को बहुत ही सुंदर शब्दों के द्वारा समझाया। पूरा प्रवचन अणुव्रत का पहला नियम ‘मैं किसी निरपराध प्राणी की हत्या नहीं करूंगा’ पर आधारित था। अणुव्रत समिति सयोजिका प्रमिला जैन और सभी बहनों ने अणुव्रत गीत गाया। कार्यक्रम में लगभग 40 सदस्य उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स