Jain Terapanth News Official Website

भक्तामर स्तोत्र मंत्र साधना अनुष्ठान प्रारंभ : काठमांडौ-नेपाल

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, काठमाण्डौ के तत्वावधान में सप्तदिवसीय भक्तामर स्तोत्र मंत्र साधना अनुष्ठान का प्रातः मुनिश्री रमेश कुमार जी व मुनि रत्न कुमार जी के सान्निध्य में शुभारंभ हुआ। नेपाल की राजधानी काठमाण्ङौ में इस तरह का भव्य अनुष्ठान पहली बार हुआ है।
इस मंत्र साधना अनुष्ठान में भक्तामर स्तोत्र का पाठ ऋद्धि और मंत्र जप किया जाता है। लगभग सौ भाई बहन इस अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुभागमल जी जम्मड, संयोजक पवन जी सेठिया, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती निशा जैन, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री संदीप भटेरा आदि अनेक संस्थाओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स