श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, काठमाण्डौ के तत्वावधान में सप्तदिवसीय भक्तामर स्तोत्र मंत्र साधना अनुष्ठान का प्रातः मुनिश्री रमेश कुमार जी व मुनि रत्न कुमार जी के सान्निध्य में शुभारंभ हुआ। नेपाल की राजधानी काठमाण्ङौ में इस तरह का भव्य अनुष्ठान पहली बार हुआ है।
इस मंत्र साधना अनुष्ठान में भक्तामर स्तोत्र का पाठ ऋद्धि और मंत्र जप किया जाता है। लगभग सौ भाई बहन इस अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुभागमल जी जम्मड, संयोजक पवन जी सेठिया, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती निशा जैन, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री संदीप भटेरा आदि अनेक संस्थाओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्मदिवस समारोह : लिलुआ
|
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन : अहमदाबाद
|
जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव संस्कार : अहमदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन : पूर्वांचल-कोलकाता
|
कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला एवं रैली का आयोजन : पर्वत पाटिया
|
टीपीएफ द्वारा नेटवर्किंग इवेंट का आयोजन : कांदिवली (मुंबई)
|