अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत तृतीय दिवस 3.10.2024 को अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत से की गई। मुख्य वक्ता अमृता कावड़िया अणुव्रत के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी उन्होंने समझाया झूठा चोरी नहीं करनी चाहिए जीवन बहुत अमूल्य है और उसे मूल्यवान बनाने के लिए छोटे-छोटे व्रत को अवश्य धारण करने चाहिए अणुव्रत वह अहिंसक मशाल है जिस व्यक्ति अपना जीवन संयमी बन सकता है स्व कल्याण से भावी पीढ़ी में सकारात्मक ऊर्जा भरी जा सकती है। अणुव्रत वह डाल है जो जिसमें जरूरी नहीं व्यक्ति धार्मिक हो पर नैतिक होना आवश्यक है और नैतिक तभी हो सकता है जब उसकी चेतना जागृत हो। बच्चों ने इन सब बातों को अपने जीवन में चरितार्थ करने के लिए संकल्प किया। कार्यक्रम में बच्चों ने जिज्ञासा का समाधान भी पाया और अनुग्रह समिति को आगे और अच्छे कार्यक्रम के लिए सदैव आमंत्रित किया है। कार्यक्रम में स्टेशन शाला की प्रिंसिपल दक्षा बहन ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री पायल जी चौरडिया ने किया। मीनाजी मेहता ने उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम में 153 बच्चों की उपस्थिति रही।
