आज के दोर मे कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जहां दुनिया लड़ रही है वही लोगों को कैंसर जागरूकता करवाना आवश्यक हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए तेरापंथ महिला मंडल, इचलकरंजी और २२ महिला मंडलों ने एक साथ जुड़ कर कैंसर जागरूकता कार्यशाला करी।
दी इंनर व्हील क्लब ऑफ, इचलकरंजी और मारवाड़ी युवा मंच इचलकरंजी में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।
डॉ. अजयजी बलाई और कैंसर समीक्षा की टीम को इस वर्कशॉप के लिए ’पुणे’ से बुलाये गये। डॉ. अजयजी बलाई ने बताया कि किस तरह ’ब्रेस्ट कैंसर’ की जागरूकता आज कल की महिलाओं में होनी चाहिए, इसके बारे में विस्तार से बताया और डॉक्टर ने यह भी बताया कि समय -समय पर जाँच करवाना चाहिए। इस बीमारी के सिस्टम्स क्या होते हैं वो भी विस्तार से बताया। इचलकरंजी की लगभग 300 से ज्यादा महिलाओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया।
