मानव जीवन का उद्देश्य है- मुक्ति। तपस्या उसका साधन है। तपस्या की परिणति आत्मानन्द है। प्रत्येक धर्म और परम्परा में तप के अनेक प्रकार के अनुष्ठान होते है। जैन परम्परा में तप के बारह प्रकारों का वर्णन है। जैन परम्परा में साधु-साध्वियां ही नहीं श्रावक-श्राविकाएं भी तप से जुड़े हुए हैं। इसमें भी चतुर्मास काल में तप क्रा क्रम बहुलता के साथ होता है। जैन शासन में अतीत में बड़े-बड़े महान तपरिवीजनों ने तप में निरत रहकर जैन धर्म की प्रभावना को शिखरों चढाया है। इसी कड़ी में भाई जसवन्त जी डोसी ने चिकमगलूर में मुनि मोहजीत कुमारजी के सान्निध्य में 31 दिन की तपस्या कर डोसी कुल में इतिहास बनाया। उनके तप अनुमोदना के कार्यक्रम में अनुमोदन गीत की प्रस्तुति के साथ मुनि मोहजीत कुमार ने कहा- हमारे इस चातुर्मास की यह तपस्या विशेष उपलब्धि है। जैन धर्म में तप का इतिहास बहुत प्राचीन है। आज भी अनेको तपस्वी जन तप गंगा में स्नान कर अन्तः करण से पवित्रता की ओर अग्रसर होते हैं।
तप के प्रभाव की व्याख्या करते हुए मुनि जयेश कुमार जी ने कहा ऐसी बड़ी तपस्याएं रोलरकॉस्टर की तरह होती है। अनेक उतार चढ़ाव आते है। रोज़ नए अनुभव होते है।व्यक्ति जब खाता है तब उसे सिर्फ बाहरी शक्ति का बोध होता है पर निराहार अवस्था मे उसे अपनी अंतः शक्ति का अहसास होता है।अपनी आत्म शक्ति को साधने का सशक्त माध्यम तपस्या है।
इस अवसर पर उन्होंने गीत के द्वारा तपस्वी भाई के प्रति अनुमोदना के स्वर प्रकट किये। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित चिकमंगलूर विधायक श्री एच डी. तम्मय्या ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए तपस्वी भाई जसवन्त डोसी की तपस्या के प्रति शुभकामना की। उन्होंने कहा-ऐसा तप जैन धर्म के अनुयायी ही कर सकते है। जैन धर्म में इस प्रकार की तपस्या करना बड़े साहस और भाग्य की बात है। मैं अपने क्षेत्र और जनता की ओर से आपकी तपस्या की बधाई देता हूं। आज मुझे इस अवसर पर याद किया तथा मुनिवरों के दर्शन हुए।मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं।
तप अनुमोदना पर असिस्टेंट डिस्टिक सर्जन डा चन्द्रशेखर शालीमठ ने विचार व्यक्त करते हुए कहा- तप जीवन की स्वस्थता का आधार है। तप करने वाला व्यक्ति अनेक बीमारियों से मुक्त हो जाता है। हम लोगों के पास अनेक मरीज आते हैं। उन्हें भी हम कहते है कि खाने में गलत वस्तुओं का उपयोग मत करो। आज मुझे खुशी है कि इतनी बड़ी तपस्या करने वाले भाई जसवन्त जी का अभिनन्दन करने का अवसर मिल रहा है। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधान परिषद के सदस्य सी.टी. रवि की धर्म पत्नी श्रीमती पल्लवी रवि ने अपने भावों को प्रकट करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे सौभाग्य का विशेष दिन है। यहां मुझे एक विशिष्ट तपस्वी का सम्मान एवं मुनि जनों के दर्शन का अवसर मिला।
मासखमण तपाराधना अनुमोदन समारोह में तपस्वी के भाई अरविन्द डोसी, अमेरिका से समागत दिनेश डोसी, तपस्वी के सुपुत्र – सुपुत्री सुनय खनक तपस्वी के ससुर भवरलाल नाहर, परिवार जनों की महिलाओं के द्वारा भारती और उर्मिला की टीम ने अभिवन्दना के स्वर मुखर किए। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष महेन्द्र डोसी, मंत्री पदमचंद नाहर तेयुप अध्यक्ष जयेश गादिया ने तपस्वी भाई की अनुमोदना की। महिलामण्डल की सदस्याओं ने तपाभिनन्दन गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सुनियोजित एवं भाव पूर्ण संचालन मुनि भव्यकुमार जी ने किया। विराट धम्म जागरण का आयोजन हुआ जिसमे सूरत से समागत नीलेश बाफना ने एक शाम तपस्या का नाम से तपस्वी की अनुमोदना की और जन सैलाब को भक्तिमय रस में डुबो दिया।
