Jain Terapanth News Official Website

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन : ऐरोली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद, ऐरोली व श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी समिती ऐरोली के संयुक्त प्रयास एवं आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर (एटीडीसी) के माध्यम से दिनांक 2 अक्टूबर बुधवार को संपूर्ण तेरापंथ समाज ऐरोली के सदस्यों (35 वर्ष से ऊपर) के लिए  Full Body Health checkup Profile (110 टेस्ट) साथ ही पुरुषों के लिए Prostate Cancer की जांच व महिलाओं के लिए Cancer Antigen-125 की जांच इस शिविर में निःशुल्क की गई।
नमस्कार महामंत्र से शिविर का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी समिती ऐरोली के अध्यक्ष श्रीमान विनोद जी हिरण के टेस्ट से शिविर की शुरुआत की गई। शिविर सुबह 7ः30 बजे से 10ः00 बजे तक चला इस शिविर में 103 सदस्यों ने लाभ लिया। सभी सदस्यों ने स्वास्थ्य की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इन जांच हेतु श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ समिती ऐरोली एवं तेरापंथ युवक ट्रस्ट ऐरोली (एटीडीसी) की सराहना की। इस कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्रीमान सुरेश जी मोटावत, मंत्री श्रीमान विनोद जी मेहता एवं सभा की पूरी टीम,श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी समिती ऐरोली के अध्यक्ष श्रीमान विनोद जी हिरण, मंत्री श्रीमान राजेंद्र जी चंडालिया एवं संपूर्ण ट्रस्ट मंडल, तेरापंथ युवक ट्रस्ट (एटीडीसी) ऐरोली के निवृतमान अध्यक्ष श्रीमान छोगालाल जी सोनी, मंत्री श्रीमान राकेश जी डूंगरवाल एवं पूरे ट्रस्ट मंडल, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्रीमान मुकेश जी बेताला, मंत्री श्रीमान संदीप जी सिंघवी एवं तेयुप की पूरी टीम, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती कांता जी चंडालिया, मंत्री श्रीमती ज्योति जी बोहरा एवं संपूर्ण महिला मंडल एवं तेरापंथ समाज ऐरोली के सम्मानित सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही। इस कैंप को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। अंत में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी समिती ऐरोली के मंत्री श्रीमान राजेंद्र जी चंडालिया एवं तेरापंथ युवक ट्रस्ट ऐरोली के मंत्री श्रीमान राकेश जी डूंगरवाल द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स