दिनांक 29.09.2024 रविवार को दोपहर में 1 से 4 बजे तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला प्रशिक्षक परीक्षा हुई, जिसमें गदग, कोप्पल, सिंधनुर, गंगावती व बल्लारी से 10 बहिनों ने परीक्षा लिखी। परीक्षा के समय सभा अध्यक्ष हरीश जी खींवसरा, उपाध्यक्ष मंगलजी नाहर, उत्तरी कर्णाटक के आंचलिक प्रभारी कमलजी छाजेड़ उपस्थित रहे। पूरी व्यवस्था की देखरेख बल्लारी केंद्र व्यवस्थापक शर्मिला छाजेड़ ने की। परीक्षा सानन्द सम्पन हुई।
और भी
संस्कारशाला का आयोजन : खुश्कीबाग
January 14, 2025
कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन : डोंबिवली
January 14, 2025
कर्नाटक स्तरीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन : गांधीनगर
January 14, 2025