Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला प्रशिक्षक परीक्षा : बल्लारी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 29.09.2024 रविवार को दोपहर में 1 से 4 बजे तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला प्रशिक्षक परीक्षा हुई, जिसमें गदग, कोप्पल, सिंधनुर, गंगावती व बल्लारी से 10 बहिनों ने परीक्षा लिखी। परीक्षा के समय सभा अध्यक्ष हरीश जी खींवसरा, उपाध्यक्ष मंगलजी नाहर, उत्तरी कर्णाटक के आंचलिक प्रभारी कमलजी छाजेड़ उपस्थित रहे। पूरी व्यवस्था की देखरेख बल्लारी केंद्र व्यवस्थापक शर्मिला छाजेड़ ने की। परीक्षा सानन्द सम्पन हुई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स