Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अहिंसा दिवस का आयोजन : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

2 अक्टूबर, 2024 को अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा निर्धारित उदबोधन सप्ताह के अन्तर्गत अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली ने अहिंसा दिवस का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा संचालित गांधी आश्रम हरिजन सेवक संघ जो दिल्ली के किंग्वे कैम्प में स्थित है, वहाँ जाकर वहाँ पढ़ रहे 80-85 बच्चों के मध्य मनाया। दिल्ली समिति अध्यक्ष श्री मनोज बरमेचा ने अणुव्रत और अहिंसा किस तरह जीवन में उपयोगी है इस पर प्रकाश डाला। दिल्ली समिति कोषाध्यक्ष श्री विनोद चोरडिया, संगठन मंत्री राजीव महनोत, प्रचार-प्रसार मंत्री दिनेश शर्मा, मीडिया प्रभारी ऋषभ बैद ने अणुव्रत गीत का सामूहिक संगान करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य एवं दिल्ली समिति जीवन विज्ञान संयोजक श्री बाबू लाल दूगड़ ने अहिंसा, अणुव्रत, जीवन विज्ञान विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा बच्चों को जीवन विज्ञान के प्रायोगिक प्रयोग भी कराये। निवर्तमान अध्यक्ष श्री शांति लाल पटावरी ने अहिंसा दिवस की महता पर अपने विचार रखे और बच्चों को समझाया कि अहिंसा के प्रति झुकाव रखें तथा किसी भी प्रकार की हिंसा न करें। समिति मंत्री राजेश बैंगानी द्वारा अपने वक्तव्य में बच्चों को अहिंसा दिवस पर छोटे-छोटे संकल्पों के साथ कैसे हम अहिंसा पर रोकथाम लगा सकते हैं, कैसे नियम को जीवन में उतारकर जीवन स्तर को प्रामाणिक बना सकते हैं। एसीसी कांटेस्ट सेण्ट्रल जोन प्रभारी श्री चन्द्र कोठारी ने बच्चों को अहिंसा से बचने के उपाय भी बताये तथा अणुव्रत के संकल्प भी कराये जैसे मैं आत्महत्या नहीं करूँगा, मैं नशे का सेवन नहीं करूँगा, मैं किसी प्राणी का बुरा नहीं सोचूँगा, मैं परीक्षा में नक़ल नहीं करूँगा आदि। समिति सदस्य श्री रतन लाल सुराना, श्री ताराचंद तायल ने भी बच्चे को कहा कि अहिंसा को अपनाकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाये। हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष प्रो. शंकर कुमार सान्याल ने अणुव्रत के इस उपक्रम की बहुत सराहना की तथा अणुव्रत समिति, दिल्ली को कहा हम साथ मिलकर आचार्य तुलसी के इस अवदान अणुव्रत को और आगे बढ़ायेंगे और प्रचारित करेंगे। हरिजन सेवक संघ के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीदास एवं सचिव श्री संजय राय ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अन्य कार्यक्रम साथ मेें करने का आश्वासन दिया। संघ से ही जुड़े श्री सुरेश राठी ने भी बच्चों को अहिंसा का पाठ पढ़ाया। संघ के बच्चों द्वारा योगा के कई प्रयोग करके दिखाए जो अकल्पनीय थे। दिल्ली समिति द्वारा गणमान्य व्यक्तियों को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय भाई द्वारा किया गया। समिति संगठन मंत्री राजीव महनोत की सुन्दर गीतिका के साथ आभार ज्ञापन किया तथा रघुपति राघव राजा राम गीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जितेंद्र कुशवा, सुभाष कुमार, अनूप मॉर्य, लक्ष्मी पाण्डेय, अमितकुमार, प्रीति रावत, मोनू चौधरी, राहुल कुमार इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स