अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के तहत दूसरा दिन अहिंसा दिवस पर अणुव्रत मंच भीम ने अहिंसा दिवस के रूप में साध्वीश्री अर्हतप्रभा जी ठाणा -3 के सान्निध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया।
गुरुकुल विधा मंदिर स्कूल के बच्चों ने तेरापंथ भवन में साध्वीश्री जी से लिया हिंसा ना करने का संकल्प स्कूल के अध्यापक श्रीमान दिनेश जी प्रजापत ने अपने विचार रखे। कन्या मंडल की बालिकाओं ख़ुशी कोठारी और ख़ुशी पितलिया ने अणुव्रत गीत का संगान किया।
अणुव्रत मंच के संयोजक महावीर मुणोत व राजू वैष्णव ने दी अहिंसा पर बच्चों को प्रेरणा दी।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष कमलेश जी मुणोत, तेरापंथ सभा के सदस्य, महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रहे।
