Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अहिंसा दिवस का कार्यक्रम : इस्लामपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उदधोषित एवं अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति इस्लामपुर द्वारा द्वितीय दिवस अहिंसा दिवस कैथोलिक चर्च में मनाया गया। पादरी एवं सिस्टर को अणुव्रत के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। जैन भवन के प्रांज्ञन में उपासिका शकुंतला जी दूगड़ एवं ममता जी बोथरा के सान्निध्य में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीतिका द्वारा किया गया। अध्यक्षा ललिता जी धाडेंवा ने सभी का स्वागत किया। अणुव्रत समिति के सभी कार्यकर्ता एवं महिला मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीषा जी बोथरा एंव महिला मंडल की अध्यक्षा संगीता जी गोलछा उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मंत्री समता जी पटावरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स