Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह : अहिंसा दिवस का आयोजन : अररिया कोर्ट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अररिया कोर्ट, स्थित तेरापंथ सभा भवन में मुनिश्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ ठाणा-2 के पावन सान्निध्य में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन अहिंसा दिवस के रूप में अणुव्रत समिति के तत्त्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ के महामंत्रोच्चार के साथ हुआ।
तत्पश्चात मुनिश्री विकास कुमार जी के द्वारा ष्समता के दीप जला गये जी, अहिंसा दिवस पर आधारित भावपूर्ण गीतिका की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुनिश्री ने अहिंसा दिवस पर आधारित ‘समता सदभावना का, तुमने संदेश दिया था’ सुमधुर ध्वनि के साथ भावपूर्ण गीतिका की प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर मुनि श्री ने अपने मंगल पाथेय में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व शांति के लिए ‘अहिंसा सत्य के उपदेश आज भी प्रासंगिक है’। धर्म को जीवन में उतारने के लिए, जरूरी है कि हमारे भीतर अहिंसा की चेतना जागृत हो, जिस व्यक्ति के जीवन में, अहिंसा नहीं है, उसके जीवन में चरित्र हो ही नहीं सकता, नैतिकता हो ही नहीं सकती।
’आज भ्रष्टाचार और अनैतिकता का रोना तो सभी रोते हैं, लेकिन इस पर विचार नहीं करते हैं कि लोगों के जीवन में अहिंसा का विकास कितना हो रहा है? अहिंसा का एक रूप है, करुणा और संवेदनशीलता। मुनिश्री ने कहा हमारे देश की परंपरा के अनुसार महापुरुष वही होता है, जिसकी जिंदगी अपने लिए नहीं होती परिवार, समाज व राष्ट्र के लिए समरर्पित होती है। हमारे देश में, बड़ा वही होता है, जो अपना सब कुछ त्याग देता है, और प्राणी मात्र को अपना समझता है।
’आचार्य श्री तुलसी ने इसी परंपरा के संभाहक भारत ने अहिंसा के बल पर आजादी हासिल की अहिंसा शक्ति बड़ी होती है। अणुव्रत की मूल आत्मा यही तो है की जीवन में चरित्र का विकास हो, जीवन में व्रत होगे, तो भ्रष्टाचार का कभी प्रवेश ही नहीं होगा। मुनिश्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 155वीं जयंती पर कहा की महात्मा गांधी ने अहिंसा व सत्य के प्रति समर्पित थे, उनके पास सत्य की ही ताकत थी। गांधी जी के इसी विचार का अपने भीतर अनुसरण करें, गांधी जयंती अहिंसा व सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देती हैं।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री भंवर लाल जी बेगवानी, ने स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए, अहिंसा दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। अणुव्रत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री महावीर जी अग्रवाल, श्री निर्मल जी बेगवानी, तेरापंथ महिला मंडल की सहमंत्री श्रीमति कांता बेगवानी, कोषाध्यक्ष श्रीमति माला छाजेड, आदि ने अहिंसा दिवस पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। तेरापंथ महिला मंडल की कल्पना चिंडालिया, राजा मालू, इंदु दुधेडिया, मंजू बोथरा, ‘अणुव्रत’ गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का कुशल व सफल संचालन अणुव्रत समिति के मंत्री श्री नितिन दूगड़ ने किया।
कार्यक्रम का समापन मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ के मंगल पाठ से हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स