Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत ‘अहिंसा दिवस’ का आयोजन : बल्लारी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के द्वारा मार्गदर्शीत एवं अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति बल्लारी द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत द्वितीय दिवस अहिंसा दिवस का आयोजन स्थानीय जैन मार्केट स्थित सरकारी उच्च माध्यमिक हिंदी विद्यालय के प्रांगण में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के साथ किया गया।
सामूहिक रूप में राष्ट्रगीत, कर्णाटक माते गीत एवं अणुव्रत गीत के संगान के बाद सर्व धर्माे के मंगल वचन का संगान अलग अलग अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री जैन सकल संघ के अध्यक्ष श्री उत्सवलाल जी बागरेचा उपस्थित रहे,समिती के अध्यक्ष श्री पारसमलजी ने सभी का स्वागत करते हुए अणुव्रत आचार संहिता पट्ट के माध्यम से नियमो की जानकारी दी, समिती के सदस्य एवम् योगा ट्रैनर श्री चतुर सिंग जी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को योग एवं प्राणायाम करवाए, विद्यालय के निर्देशक श्री निरंजनजी जैन ने अणुव्रत उद्बबोधन सप्ताह के अंतर्गत आज के इस कार्यक्रम अहिंसा दिवस को उनके विद्यालय में आयोजन के लिए करने अणुव्रत समिती की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
समिति द्वारा सम्मानित मंच एवं प्रायोजक श्री पारसमल जी का अणुव्रत पट्टा, शॉल एवम् साहित्य द्वारा सन्मान किया गया, विद्यालय की तरफ से भी अणुव्रत समिति के पदाधिकारीयो का शॉल द्वारा सम्मान किया गया। समिति के उपाध्यक्ष श्री मंगलचंद, अमरचंद, बनवारी, पवन, अशोक, श्रीमति प्रसन्न, सीए कोमल, श्रीमती प्रवीणा, गोविन्द, चन्दन आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
आभार ज्ञापन समिति के सहमंत्री श्री विनोद खिवेंसरा एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रघोतम राव ने किया एवं संचालन श्री बसंत एवं मंत्री श्रीमति प्रवीणा द्वारा किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स