Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह : कांदिवली-मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रतविश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति मुम्बई द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का पहला दिन साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में तेरापंथ भवन कांदिवली में साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में मनाया गया। मंगलाचरण पुष्पा जी, डिम्पल जी, शिलू जैन ने किया। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारस जी दुग्गड ने किया। चार अलग-अलग सम्प्रदाय के धर्मगुरुओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अणुव्रत समिति, मुंबई अध्यक्ष श्री रोशन जी मेहता ने सभी उपस्थित सभी अणुव्रत परिवार का स्वागत, अभिनन्दन किया।
बौद्ध धर्म के पू.भदंत राहुल बोधि जी महाथैरो, ईसाई धर्म के फादर माईकल रोझरियो जी, रामकृष्ण मिशन के स्वामी दयाधिपानंद जी ने अपने अमूल्य विचार रखे। आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी की सहवर्ती साध्वीश्री डा. राजुल प्रज्ञाजी ने अपने वक्तव्य से सभी को लाभान्वित किया एवं पूज्य गुरुदेव द्वारा प्रदत्त अणुव्रत की महत्ता बताकर अणुव्रत को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अभूतपूर्व अध्यक्ष ख्यालीलाल जी तातेड़,मनोहर जी गोखरू, अणुव्रत समिति कोषाध्यक्ष ख्यालीलाल जी कोठारी, सह मंत्री किशोर जी धाकड़, पूर्व अध्यक्ष कंचन जी सोनी, कांदिवली सभा अध्यक्ष ज्ञान जी भंडारी, जवेरीमल नोलखा, तेयुप कांदिवली अध्यक्ष राकेशजी, ज़वरीमल जी नोलखा, जितेंद्र जी सेठिया सुनील जी संचेती घेवर जी सुराणा, भूपेन्द्र जी, भगवती लाल जी मनोज डागलिया, ललित लोढ़ा जितेश हिरण,अरविंद धाकड़, बसंत कुमठ,बोरिवली क्षेत्रीय संयोजक अशोकजी, अर्जुन जी, महेश डागलिया, बोरिवली सभा अध्यक्षा संगीता जी सिंघी , कांदीवली महिला मंडल अध्यक्षा विभा जी एवं कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी का आभार ज्ञापन अणुव्रत समिति के मंत्री राजेश चौधरी ने किया। कांदीवली भवन के स्टॉफ का पूरा सहयोग मिला।
कार्यक्रम का सफल संचालन सांप्रदायिक सौहार्द समिति के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार जी चपलोत ने किया। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी महावीर बड़ाला ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स