शासनश्री साध्वीश्री कमलप्रभा जी के पावन सान्निध्य में आज अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के दूसरे दिन का आयोजन अहिंसा दिवस के रूप में आयोजित हुआ। आज का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी खाटू में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल छोटी खाटू द्वारा किया गया साध्वीश्री जगत यशा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में सहिष्णुता, विनम्रता, एवं अहिंसा के भाव अपने जीवन में होना चाहिए। साध्वी श्री आरोग्य यशा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा से हमारे देश को गुलामी, की जंजीरों से बाहर निकाला उसी प्रकार हम भी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना है। हमें अपने जीवन में अच्छे कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर अणुव्रत समिति अध्यक्ष भंवरलाल जी टाक, पूर्व सभा अध्यक्ष ताराचंद धारीवाल, संस्था प्रधान सुखवीर जी डुडी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष डालम चंद जी धारीवाल, सभा मंत्री राजेश बेताला, कन्या मंडल संयोजिका रुचिका धारीवाल, सुरभि धारीवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गर्विता धारीवाल ने किया।
