Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह ‘अहिंसा दिवस’ का कार्यक्रम : आमेट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ भवन में विराजित साध्वीश्री विशदप्रज्ञा जी, साध्वी श्री प्रशम यशाजी, साध्वी श्री मनन यशा जी साध्वी श्री मंदार प्रभा जी ठाणा 4 के सान्निध्य में अहिंसा दिवस का आयोजन किया गया। साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र व बहनों द्वारा गीतिका से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साध्वी श्री विशद प्रज्ञा जी ने अहिंसा दिवस पर मंगल उद्बोधन में फरमाया कि वर्तमान में बढ़ती हिंसा को लगाम लगाने का बहुत बड़ा शस्त्र है ‘अहिंसा’ जिसका अर्थ है। सही विष्णुता एंव सहनशीलता का विकास करना है। साध्वी श्री मनन यशा जी ने अहिंसा दिवस पर बताया कि छोटे-छोटे नियमों से हम हिंसा से कैसे बच सकते हैं।
अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष चेतना जी डांगी ने अहिंसा दिवस पर अपने विचार व्यक्त किया। तारा जी बंम्ब ने साध्वी श्री जी व संपूर्ण श्रावक समाज के प्रति कृतज्ञापित व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष यशवंत कुमार जी चोरडिया,अणुव्रत समिति अध्यक्ष रेणू जी छाजेड़ व पदाधिकारी महोदय व श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री अनीता जी छाजेड़ ने किया। कार्यक्रम की जानकारी रजद प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स