Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह : हासन

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत समिति हासन द्वारा तेरापंथ भवन में सांप्रदायिक सौहार्द एवं अहिंसा दिवस मनाया गया। नमस्कार महामंत्र एवं अणुव्रत गीत से कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। ’राष्ट्र पिता श्री महत्मा गांधी जी एवम सादगी के प्रतीक श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सभी ने शुभकामनाएं प्रेषीत की।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष चांदमल सुराणा ने सबका स्वागत करते हुवे अणुव्रत के नियमो की जानकारी दी। सभा अध्यक्ष – मंत्री. मलनाड अध्यक्ष, महिला मंडल अध्यक्ष इन सभी ने इस विषय पर भाव भावभिव्यक्ति दी। महिला मंडल कि युवतीयों ने संप्रदियक सौहार्द एवं अहिंसा के विषय पर सुंदर नाटक प्रस्तुत करते हुवे मानवीय मूल्यों के बारे में बताया। कौशल्या तातेड ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्म का कुशल संचालन नम्रता सुराणा एवम निकिता सुराणा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स