Jain Terapanth News Official Website

तेयुप को सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड बैंक ने किया सम्मानित : कटक

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

बहुत ही गर्व और हर्ष की बात है कि कटक परिषद को दिनांक 1 अक्टूबर, 2024 को ’नेशनल वॉलंटरी ब्लड डोनेशन डे’ के दिन स्थानीय ’सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड बैंक कटक’ की ओर से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम मे ’कटक कलेक्टर श्री दत्तारय भाऊ साहेब शिंदे, कटक बीजेपी विधायक श्री प्रकाश कुमार सेठी, कटक बीजेपी के अध्यक्ष बडू भाई, ब्लड बैंक अवेयरनेस कमिटी के चेयरमैन श्री रंजन बिस्वाल, सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड बैंक डायरेक्टर डॉ. चंद्रिका दास, डॉ .रघुनाथ बेउरा, डॉ. कनकलता देय एवं कोऑर्डिनेटर अविनाश दास’ विशेष रूप से उपस्थित रहकर परिषद को मोमेंटो, दुपट्टा , सर्टिफिकेट एवं गमला देकर सम्मानित किया।
’सेंट्रल रेड क्रॉस टीम’ ने कटक परिषद की प्रशंसा करते हुए कहा की जब भी हम कटक परिषद को ब्लड शॉर्टेज का जिक्र करते है वे कैंप लगाने का यथा संभव प्रयास करती है।
ब्लड बैंक ने परिषद को ज्यादा से ज्यादा कैंप आयोजित करने को कहा। कटक परिषद के अध्यक्ष विकाश नौलखा, मंत्री चिराग सिंघी एवं ब्लड प्रभारी अरिहंत चोरडिया ने परिषद की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया ।
परिषद की ओर से ’सेंट्रल रेड क्रॉस टीम’ का आभार व्यक्त किया गया ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स