Jain Terapanth News Official Website

सांप्रदायिक सौहार्द दिवस : पीलीबंगा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

पीलीबंगा। साध्वी श्री सुदर्शनाश्री जी के सान्निध्य में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के प्रथम दिवस ‘साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस’ का आयोजन हुआ। विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि,सनातन सम्प्रदाय से सम्बद्ध निरंजन जी शर्मा, मुस्लिम सम्प्रदाय से पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा के प्रधानाचार्य श्री असगर अली जी, ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से ज्योति बहन जी, सिख धर्म की प्रतिनिधि श्री रणवीर सिंह जी निरंकारी समाज की ओर से डॉ. नारंग, डेरा सच्चा सौदा संप्रदाय से एडवोकेट श्री भगवान दास जी की प्रेरक उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण से राजकुमार जी छाजेड़ के अणुव्रत गीत के गायन से हुआ। तत्पश्चात अणुव्रत समिति, पीलीबंगा के अध्यक्ष सूरज प्रकाश डाबला जी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ने अपने संबोधन में विश्व का सबसे बड़ा धर्म मानवता बताया। अणुव्रत आंदोलन के प्रणेता आचार्य तुलसी को याद करते हुए उनसे जुड़ी सांप्रदायिक सौहार्द के प्रयासों की स्मृति अपने प्रेरक उधबोधन में किया। ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा एवं प्रीति जी डाकलिया की सुमुधर आवाज पर अणुव्रतों के नियम सांप्रदायिक सौहार्द पर नाटिका के माध्यम से अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की।
विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रानी गोठवाल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
अणुव्रत समिति सदस्य श्री देवेंद्र जी बांठिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अणुव्रत समिति के मंत्री पंकज खंडेलवाल तथा श्रीमती सुशीला नाहटा ने किया। कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में रूपेश सुराणा का श्रम नियोजित हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स