अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने मानव समाज के हितार्थ एक ’व्यापक द्रष्टिकोण के साथ नेत्रदान-महादान (VISSION FOR VISIONLESS) जैसे आयाम’ का आगाज किया है।
इस महत्वपूर्ण आयाम के अंतर्गत ’तेरापंथ युवक परिषद् नवसारी ने 29.09.2024 रविवार को सुबह 10ः15 बजे से शाम 5ः00 बजे तक श्री मदारिया ओसवाल साजनान जैन समाज के स्नेह मिलन प्रोग्राम में VISSION FOR VISIONLESS के प्रकल्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में सभी महानुभावों से नेत्रदान कब, कौन, कैसे कर सकते हैं एवं नेत्रदान के पश्चात कैसे उन नेत्रों का उपयोग होता है इसकी विस्तृत जानकारी काउंटर पर बैठे हैं सदस्यों द्वारा दी गई और इस प्रकल्प में जुड़कर सहयोग करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाने में ’अभातेयुप साथी श्री निलेशजी टेबा, तेयुप अध्यक्ष राकेश मांडोत, मंत्री महावीर मांडोत, उपाध्यक्ष संजय मांडोत, सहमंत्री साजन चोपड़ा, कोषाध्यक्ष मनीष पोखरना, तेयुप कार्यकारिणी से पीयूष खमेसरा, शुभम मुणोत का विशेष योगदान रहा और तकरीबन 200 संकल्प पत्र भरवाए गए।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024