जलगाँव। साध्वी श्री प्रबलयशाजी ठाणा-३ के सान्निध्य में दिनांक 1 अक्टूबर, 2024 अणुव्रत भवन प्रांगण में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की मंगलमय शुरुवात हुई। प्रथम दिन का विषय था-सांप्रदायिक सौहार्द दिवस। साध्वीश्री प्रबलयशाजी ने नवकार मंत्र जाप से शुरुवात कर साध्वी श्री सौरभ प्रभाजी एवं साध्वी श्री सुयशप्रभाजी ने गुरुदेव श्री तुलसी द्वारा रचित अणुव्रत गीत का मधुर संगान किया। प्रबलयशाजी ने आचार्य श्री गुरुदेव तुलसी द्वारा अणुव्रत के उद्देश्यों के महत्व एवं जीवन में इसकी उपयोगिता की जानकारी प्रदान की आज के विषय को लेते हुए सांप्रदायिक सौहार्द के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की ताकि समाज में व्यक्ति व्यक्ति में भाईचारा रहे।
और भी
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ का आयोजन : नागपुर
January 23, 2025
नव वर्ष पर मंगल पाठ का आयोजन : वाशी
January 23, 2025
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : साधना केंद्र, महरौली-दिल्ली
January 23, 2025