Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह : भायंदर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

विदुषी साध्वीश्री पुण्ययशा जी आदि ठाणारू-4 के सान्निध्य में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में तुलसी समवसरण तेरापंथ भवन में मनाया गया। मंगलाचरण अणुव्रत एवं तेयुप के द्वारा गुरुदेव तुलसी द्वारा रचयित बदले युग की धारा गीत द्वारा किया गया। साध्वी श्री वर्धमान यशा जी अपनी गीतिका के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द पर सुमधुर गितिका प्रस्तुत की। साध्वी श्री बोधि प्रभा जी ने अपनी अभिव्यक्ति द्वारा कहानी के माध्यम से आज के दिवस पर प्रकाश डाला।
भायंदर क्षेत्रीय अणुव्रत संयोजक भूपेंद्र वागरेचा ने अपने वक्तव्य के द्वारा सभी का स्वागत किया एवं अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की जानकारी दी। सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जी बोकडिया ने अपने विचार प्रस्तुत किये। वसई से समागत करुणा जी कोठारी ने अणुव्रत के बारे में जानकारी प्रेषित की। साध्वी श्री वर्धमान यशाजी जी के नातीले परिवार से ब्यावर के सक्ति सलोनी जी भटेवरा ने काव्य पाठ के द्वारा आज के विषय पर अपनी अभिव्यक्ति दी।
द्वितीय चरण में मदन जी सिंघवी के 8 की तपस्या का तपोभिनंदन कार्यक्रम था। तेरापंथ महिला मंडल ने अपनी गीतिका, परिवार से मंजू जी वडाला एवं विनोद जी सिंघवी ने गीतिका के द्वारा तपस्या कि अनुमोदन की। अंत में साध्वी श्री पुण्ययशा जी ने दोनों प्रोग्राम को समाहित करते हुए अपनि अमृत देशणा से सांप्रदायिक सोहार्द के ऊपर और मदन जी के तप बारे में अपने अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में पारस कच्छारा दिनेश आच्छा, तेयूप मंत्री कुलदीप लोढा़, राकेश वागरेचा, धीरज वागरेचा, नीरज आच्छा, अशोक सोलंकी, ललित भंडारी, महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला हिंगड, मंत्री निशु डागा, उपाध्यक्षा मनिषा दुगड वसई से अणुव्रत क्षेत्रीय समिति संयोजक भगवती चौहान, विकास इंटोदिया, मनोज मेहता, दिनेश चौहान, बाबुलाल चौहान, राजेश राठोड, करुणा कोठारी, मोहन लाल जी गुन्देचा, भेरूलाल हिरण, भाग्यश्री हिरण, इत्यादि की उपस्तिथि रही। संचालन परेश भंडारी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स