Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह : बल्लारी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री पार्श्व जैन भवन में अणुव्रत समिति, बल्लारी द्वारा सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी दिल्ली के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बबोधन सप्ताह के प्रथम दिन सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के उपलक्ष में अणुव्रत समिति, बल्लारी द्वारा किया गया। जिसमें जैन धर्म का प्रतिनिधत्व करते हुए प. पु. पन्यास प्रवर श्री आगम शेखर विजयजी आदि ठाणा- 3, साध्वी श्री पर्वनिधिजी आदि ठाणा- 3, वैदिक धर्म से श्री श्री कल्याण महास्वामी जी, कमरचेड मठ, इस्लाम धर्म से बल्लारी शहर के मुख्य काजी श्री मोहम्मद सिद्दीकी तथा ईसाई धर्म से सीनियर फादर आइवन पिंटो उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कृष्णा, एचओडी, विजयनगर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस बल्लारी उपस्थित थे। नमस्कार महामंत्र से प्रारंभ हुआ सर्व धर्म सम्मेलन कार्यक्रम विश्व शांति की मंगल कामना की प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री श्री कल्याण स्वामी जी ने कहा यह सर्वधर्म सम्मेलन वास्तव में मानव धर्म सम्मेलन है मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है ऐसे धर्म सम्मेलन समाज में जागरूकता लाते हैं परम पूज्य पन्यास प्रवर श्री आगम शेखर विजयजी ने कहा अणुव्रत आंदोलन का मुख्य उद्देश्य ही है मानवीय मूल्यों का पुनर्जागरण करना है और वर्तमान में डिजिटल मीडिया के इस युग में हो रहे ओटीटी एवम् वेब सीरीज के उपयोग से बचने की प्रेरणा दी। अणुव्रत समिती के आचार संहिता के बारे में बोलते हुए कहा कि अनेकता में एकता यही भारत की विशेषता है। बल्लारी जिला के मुख्य काजी मोहमिद सिद्दीकी पैगंबर मुहम्मद को याद करते कहा कि हम सभी को आपस में भाईचारे से रहकर ही दिल और दिमाग की शांति प्राप्त की जा सकती है। क्रिश्चियन कम्यूनिटी के सीनियर फादर आइवन पिंटो ने कहा जहां प्रेम और करुणा का वातावरण होगा, मानवता का विकास होगा।
मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णा ने कहा मानवता का विकास होने पर ही सामाजिक अपराधों में कमी आ सकेगी इसमें धर्मगुरुओं की प्रेरणा विशेष कार्य करती है, बल्लारी शहर की पुर्व महापोर
श्रीमती पार्वती इन्दुशेखर, ।तलं अंेलं ।ेेद. के अध्यक्ष डॉ. डी एल रमेश तथा एवम् अनिल जी बागरेचा ने अपने विचार रखें।
तेयुप अध्यक्ष पंकज ने नेत्र दान के बारे में जानकारी दी सर्व धर्म सम्मेलन में 17 संप्रदाय के गणमान्य सदस्य उत्सव लाल बागरेचा, डॉ. डी.एल. रमेश, श्री केवल चंद जी, हरीश कुमारजी, पीबी नडवलमनीजी, श्री दुर्गा प्रसादजी करवा, श्री गौरी शंकरजी अग्रवाल, श्री चेला राम जी,श्री जेठूसिंह जी राजपुरोहित, रमेशजी भूतड़ा, डॉ. जयराम, श्री सिद्ध लिंगप्पा जी सम्मानित रूप अतिथि के रूप में उपस्थित थे। धर्म सम्मेलन में पधारे सभी धर्म गुरुओं एवं विशेष आमंत्रित माननीयों एवम् प्रायोजक श्री पवन जी पुगलिया को अणुव्रत दुपट्टा, मोमेंटो एवं साहित्य से सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण अणुव्रत समिति बेल्लारी के अध्यक्ष श्री पारसमल जी मंच का परिचय श्री बसंत जी एवं आभार ज्ञापन समिति की मंत्री श्रीमती प्रवीणा जी लुणावत ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत कार्यकर्ताओं ने अच्छी मेहनत की, सर्वधर्म सम्मेलन में नगर की 17 संप्रदायो के लगभग 200 गणमान्य भाई बहन व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिती के मार्गदर्शक श्री बसंत कुमार ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स