Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह : माधावरम

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 01.10.24 मंगलवार को जैन तेरापंथ नगर, माधावरम में अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत अनुशासन दिवस आज माधावरम के जैन तेरापंथ नगर में तीर्थंकर समवसरण में विराजित साध्वीश्री डॉ गवेषणाश्रीजी ठाणा – 4 के सान्निध्य में मनाया गया।
साध्वीश्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आज अश्विन वद चतुर्दशी भी है जो तेरापंथ धर्मसंघ में मर्यादा दिवस के रूप में भी जानी जाती है, आचार्य भिक्षु द्वारा धर्मसंघ और श्रावक समाज के लिए रचित मर्यादा के कण कण में अनुशासन की झलक मिलती है ! अणुविभा उपाध्यक्षा श्रीमती माला कात्रेला ने एक लघु कथा के माध्यम से गृहस्थों के लिए 7 शुभ संस्कार युक्त जीवन शैली का परिचय दिया जिसे अपनाकर प्रत्येक व्यक्ति अनुशासित रह सकता है और अणुव्रत के सार से एक स्वस्थ गृहस्थी, स्वस्थ समाज, और एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
कार्यक्रम ने समिति के कोषाध्यक्ष श्री पंकज चोपड़ा समेत जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट माधावरम के गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति रही ! अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष श्री अरिहंत बोथरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।।

द्वितीय चरण साहुकारपेट में-साहूकारपेट तेरापंथ भवन में विराजित मुनि श्री हिमांशुकुमार जी ने प्रवचन में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह पर अनुशासन और अणुव्रत के नियम और इस आंदोलन के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की और श्रावक समाज से अणुव्रत नियमों को पालने और संकल्प लेने पर उधबोदन दिया, समिति अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया ने मुनि श्री प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह पर आयोजित आगमी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
प्रात 11 बजे चेन्नई महानगर के साहुकारपेट क्षेत्र में स्थित सी-2 पुलिस चौकी के समीप अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा अनुशासन दिवस के उपलक्ष में दुपहिया वाहन चालकों को अनुशासन सहित सड़क और सुरक्षा नियमो का हवाला देते हुए करीब 50 हेलमेट प्रदान किए गए।
उपरोक्त अभियान में सी-2 पुलिस चौकी के ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री रवि तथा उनके साथी पुलिसकर्मियों सहित चेन्नई महानगर के सह साधिकार प्रतिनिधि श्री बालासुब्रमणि आदि उपस्थित थे।
समिति अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया, परामर्शक श्री गौतम सेठिया, अणुविभा उपाध्यक्षा श्रीमती माला कात्रेला, आदि ने वाहन चालकों से अणुव्रत नियमो का हवाला देते हुए अनुशासन सहित वाहन चलाने का निवेदन किया। श्री विजयराज कटारिया ने पुलिसकर्मियों के साथ संवाद करते हुए अणुव्रत समिति चेन्नई की गतिविधियों से अवगत करवाया।
कोषाध्यक्ष श्री पंकज चोपड़ा, सह मंत्री श्री अशोक छल्लानी का पूरा श्रम लगा। तेरापंथ धर्मसंघ के गणमान्य व्यक्तियो की सहभागिता से यह कार्यक्रम सफल रहा। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह 2024 की मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका के प्रति अणुव्रत समिति ने आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स