Jain Terapanth News Official Website

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड का वार्षिक अधिवेशन : साहूकारपेट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

चेन्नई। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड साहूकारपेट का वार्षिक अधिवेशन मुनि श्री हिमांशु कुमारजी ठाणा 2 से मंगल पाठ श्रवण कर प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन में समायोजित हुआ। उपासक एवं जैन विश्व भारती के मुख्य ट्रस्टी श्री जयंतीलाल सुराणा द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड ने सभी का स्वागत करते हुए विगत वर्ष में हुई त्रुटियों के लिए सभी से क्षमायाचना करते हुए आलोच्य वर्ष में देवलोक गमन हुई साध्वी श्री लावण्यश्रीजी को लोगस्स ध्यान द्वारा भावांजलि समर्पित करते हुए ट्रस्ट बोर्ड के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रबंधन्यासी ने पूज्य गुरुदेव एवं सभी चरित्र-आत्माओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ट्रस्ट द्वारा वर्ष भर में संपादित सभी गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत कर सभी पदाधिकारियों, व्यवस्थापको, सहयोगीयों, अनुदानदाताओं, सदस्यगणों तथा सभी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
विगत वर्ष की साधारण अधिवेशन की कार्रवाई का वाचन सहमंत्री श्री प्रवीण बाबेल ने किया। मंत्री प्रतिवेदन श्री गौतमचंद धारीवाल ने, आय-व्यय ब्योरा कोषाध्यक्ष श्री अनिल लुणावत ने तथा भवन व्यवस्थापक रिपोर्ट श्री चंद्रेश चिप्पड, श्री गौतम आच्छा, श्री नरेंद्र भंडारी द्वारा प्रस्तुत की गई तथा सदन ने एकमत से ओम अर्हम की ध्वनि द्वारा सभी रिपोर्टों को पारित किया।
वर्ष 2024-2025 हेतु अंकेक्षक श्री जी सी डागा एंड कंपनी को पुनः नियुक्त कर उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए श्री गौतमचंद डागा का ट्रस्ट द्वारा अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया गया। ट्रस्ट द्वारा आयोजित तृतीय गुरु दर्शन यात्रा में सहयोगी, आतिथ्य सत्कार वालें सदस्यों एवं जेविभा में पद्दोन्नत एवं सेवा निवृत्त सदस्यों का ट्रस्ट बोर्ड द्वारा अभिनंदन कर बधाइयां संप्रेषित की गई।
विविध के अंतर्गत प्रबंधन्यासी ने अगले वर्ष के लिए करणीय कार्यों की सदन को संक्षिप्त में जानकारी प्रस्तुत की। अन्य सदस्यों के विचारों के साथ विविध संपन्न हुआ। अधिवेशन का संचालन मंत्री श्री गौतम धारीवाल तथा आभार ज्ञापन ट्रस्टी श्री तनसुखलाल नाहर द्वारा किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स