Jain Terapanth News Official Website

सांप्रदायिक सौहार्द दिवस का आयोजन : छोटी खाटू

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

शासनश्री साध्वीश्री कमलप्रभा जी के पावन सान्निध्य में अणुव्रत समिति के तत्वावधान में अणुव्रत सप्ताह के प्रथम दिवस का आयोजन ‘सांप्रदायिक सौहार्द दिवस’ के आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा अणुव्रत गीत के सगान के साथ हुई। साध्वीश्री शताब्दीप्रभा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में बच्चों को पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए अणुव्रत के नियमो को बच्चों को संकल्प कराया। बच्चों को परीक्षा में नकल नहीं करने एवं जीवन भर नशे से मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी। साध्वी श्री प्रियदर्शना जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा इंसान का लक्ष्य केवल डिग्री पाना ही नहीं अच्छा इंसान बनना है।
इस अवसर पर निर्भय राम बाबा जी के बगीची से पधारे हुए संत तुलसी दास जी ने सांप्रदायिक सौहार्द के ऊपर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। विद्यालय संस्था प्रधान भगवती प्रसाद नागलिया, बजरंग लाल जी सैन, अणुव्रत समिति अध्यक्ष भंवरलाल जी टाक ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सभा मंत्री राजेश जी बेताला, तेयूप मंत्री दीपक बेताला, महिला मंडल अध्यक्ष श्वेता भंडारी, सभा सहमंत्री विकाश सेठिया, उपस्थिति रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन, सुरभि धारीवाल ने किया। कार्यक्रम में बच्चों की अनुशासनपूर्वक उपस्थिति सराहनीय रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स