1 अक्टूबर, 2024 को साध्वी समन्वयप्रभा ठाणा 3 द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के आरम्भ होने पर टोहाना के श्री दुर्गा महिला महाविद्यालय परिसर में प्रवचन कर अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री तुलसी के भावों का विस्तार से वर्णन किया। कॉलेज परिसर में पहुंचने पर बहन किरण मंगला द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया व उपस्थित लगभग 500 बच्चों ने तेरापंथ समाज के श्रावक-श्राविकाओं को देखते ही जय जिनेंद्र से अभिवादन किया, और ओम अर्हम की ध्वनि से खुशी जाहिर की। इस अवसर पर मंच संचालन करते हुए सुशील जैन ने संयममय जीवन हो गीत के साथ सभी विद्यार्थियों को अणुव्रत क्या है व इस बारे में जानकारी दी व सह साध्वीश्री संयमप्रभा जी ने बच्चों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया और सूक्ष्म व्यायाम करवाए एवं साध्वीश्री चारूलताजी ने मंगल गीत प्रस्तुत किए और बच्चो को माता-पिता का सम्मान, अच्छे विद्यार्थी जीवन पर अपने भावो की सुन्दर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम उपरान्त राजनीतिक दल से देवेंद्र सिंह बबली व उनकी पत्नी ने अपनी टीम के साथ कॉलेज पहुंच साध्वी जी का आशीर्वाद लिया व कॉलेज मंच संचालिका रितु खुराना ने सभी बच्चों को अपने से बड़ों के सम्मान करने की प्रेरणा दी।
साध्वीश्री समन्वयप्रभा जी ने सभी बच्चों को सांप्रदायिक सौहार्द, अहिंसा, अणुव्रत, पर्यावरण, नशामुक्ति, अनुशासित जीवन व जीवन विज्ञान के आसन व संकल्प करवाएं व मंगल कार्यकर्म सम्पन्न होने पर साध्वीश्री जी द्वारा उपस्थित सभी श्रोताओं को नमस्कार महामंत्र मंगल पाठ सुना कर मंगल आशीर्वाद दिया व कॉलेज प्रिंसिपल रणधीर नैन व सभी टीचरों ने तेरापंथ श्रावक समाज का कॉलेज में पधारने पर खूब अभिवादन किया व अणुव्रत के कार्यों की भारी प्रशंसा की ओर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर टेक चंद मोदी, शुभम जैन, अजय जैन, विजय जैन, एन के जैन, रामभज जैन, सुभाष जैन, शीशपाल जैन, रमेश जय, लाजपत जैन, समीर जैन, अनिल जैन, अमित जैन, नीरज जैन, संजय जैन, शिखा, मंजूषा कॉलेज स्टाफ के साथ साथ अणुव्रत मंच टोहाना की बहनें व तेरापंथ महिला मंडल की बहनें भी उपस्थित रही। जानकारी अणुव्रत मंच सह संयोजक शुभम जैन ने दी।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024