सांप्रदायिक सौहार्द दिवस दिनांक 1.10.24 अणुव्रत समिति, इस्लामपुर द्वारा नगर पालिका के अंतर्गत वृद्ध आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अणुव्रत गीतिका द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई अध्यक्षा ललित जी धडे़वा ने सभी का स्वागत किया और अपनी व्यक्तित्व में कहा कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए। वहां के भाइयों और बहनों से मिलकर तथा उनके बारे में जानकर उन्हें सांप्रदायिक दिवस पर संयोजक मनीष जी बोथरा ने प्रशिक्षण दिया हमें सौहार्दपूर्वक एक-दूसरे से मिलजुल कर रहना है। संप्रदाय अनेक हो सकता है धर्म सबका एक है। धर्म का स्थान पहले है संप्रदाय का स्थान दूसरा है। अनेक धर्म है और अनेक पर्व त्यौहार है। हम एक दूसरे से सुख-दुख में सहानुभूति रखनी चाहिए जाति, रंग और आदि के आधार पर उच् नीच का व्यवहार नहीं रखना चाहिए।
कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के कार्यकर्ता सभी उपस्थित रहे और एकता शाखा के सदस्य भी उपस्थित रहे। मंत्री समता जी पटवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024